“अबकी बार अति पिछड़ों की सरकार! बक्सर से सरोज राजभर की दहाड़”


बक्सर: शहर के मेन रोड स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को दलित-अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में “अधिकार संवाद एवं जनसभा” का आयोजन किया गया। इस जनसभा में मोर्चा की ओर से सरोज राजभर को बक्सर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की वकालत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक सरोज राजभर ने की, जबकि संचालन राम एकबाल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव आंबेडकर, महाराजा सुहेलदेव और जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सरोज राजभर ने कहा —
> “हम गरीबों, दलितों और अति पिछड़ों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी उनकी आवाज बुलंद करते रहेंगे।”
पूर्व छात्र नेता बृज मोहन ठाकुर ने कहा कि बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अति पिछड़ों की आबादी सबसे अधिक है, इसलिए चुनाव लड़ने का पहला अधिकार उन्हीं का है, और मोर्चा की ओर से राजभर की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है।
कार्यक्रम में गुड्डू शर्मा, दीनानाथ ठाकुर, कृष्णावती देवी, नेहा कुमारी, नीलम देवी, तारा देवी, सुनीता देवी, मनोज ठाकुर, सुनील मालाकार, सम्मत राजभर, भृगुनाथ चौहान, लाल बिहारी पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
