आर.के. ज्वेलर्स की डिजिटल क्रांति: लॉन्च हुआ “Rk. Gold App”, अब घर बैठे खरीदें सोना-चांदी और करें निवेश


बक्सर: त्योहारी सीजन में धनतेरस और दीपावली की तैयारियों के बीच, यमुना चौक स्थित आर.के. ज्वेलर्स (राजकिशोर गोल्ड ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी डिजिटल सुविधा की शुरुआत की है।
रविवार को सुबह 11 बजे आर.के. ज्वेलर्स ने “Rk. Gold App” का भव्य शुभारंभ किया। अब ग्राहक इस एप के माध्यम से घर बैठे ही सोना-चांदी की खरीददारी और निवेश कर सकते हैं।
उद्घाटन के दौरान प्रोप्राइटर विनय कुमार ने बताया कि यह पहल ग्राहकों को सुरक्षित, पारदर्शी और सुविधाजनक निवेश का अनुभव देगी। उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से अब हर वर्ग का व्यक्ति आसानी से निवेश कर सकता है। इस अवसर पर पहले 100 ग्राहकों को 100 मिलीग्राम गोल्ड देकर सम्मानित किया गया, जिससे उत्साह का माहौल बढ़ गया।
विनय कुमार ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सोना-चांदी के दामों में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे निवेशकों को अच्छा लाभ मिला है। इस एप के जरिए अब लोग अपनी सुविधा अनुसार निवेश कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं।

त्योहारी सीजन पर आर.के. ज्वेलर्स ने यह संदेश दिया है कि परंपरा और आधुनिकता का संगम ही आज की जरूरत है। “Rk. Gold App” इसी सोच की मिसाल है, जो ग्राहकों को पारदर्शी, सुरक्षित और आसान खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा।
