डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और संवेदनशील मतदान केंद्रों की समीक्षा बैठक आयोजित


डुमरांव। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गति तेज हो गई है। इसी क्रम में बुधवार, 08 अक्टूबर 2025 को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव श्री राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करना तथा संवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई —
क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान और उन पर विशेष निगरानी।
चेक पोस्टों पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण।
संवेदनशील क्षेत्रों में छापामारी कर भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करना।
मतदाताओं के बीच विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाना।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखनी होगी तथा अवैध शराब, नगदी या किसी भी तरह के प्रलोभन की गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करनी होगी।
एसडीओ डुमरांव श्री राकेश कुमार ने कहा —
> “निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।”
वहीं, एसडीपीओ डुमरांव ने विधि-व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष नियमित गश्ती और छापामारी अभियान चलाएं, ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
