Others

नवरात्रि पर बिहार सेंट्रल स्कूल में डांडिया महोत्सव, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बक्सर। नवरात्रि के पावन अवसर पर बक्सर नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में रविवार देर शाम डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़ी महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी और उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम की उपनिदेशिका उर्मिला सिंह ने बताया कि यह आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के लिए किया गया था, जिसका उद्देश्य आपसी समरसता और सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखते हैं बल्कि सामुदायिक एकता और भाईचारे का भी संदेश देते हैं।

महोत्सव के दौरान प्रतिभागी महिलाओं के लिए जलपान और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। संगीतमय वातावरण में जब ढोलक और गरबा की धुनें गूंजीं तो महिलाओं ने उत्साहपूर्वक ताल मिलाते हुए डांडिया खेला।

यह डांडिया महोत्सव केवल नृत्य का आयोजन नहीं बल्कि सामूहिक सहभागिता और विद्यालय समुदाय में आपसी भाईचारे का प्रतीक बनकर सामने आया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!