बक्सर रेलवे सुरक्षा बल ने “ऑपरेशन सतर्क” के तहत पकड़े शराब तस्कर | ट्रेन से बरामद 12.96 लीटर शराब


बक्सर: आगामी त्योहारों के सीजन में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए बक्सर रेलवे सुरक्षा बल ने “ऑपरेशन सतर्क” के तहत सघन अभियान चलाया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देशन में सब-इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, आरक्षी सर्वेश यादव, प्रधान आरक्षी राजेश यादव और जीआरपी बक्सर के सिपाही पिंटू कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस के बक्सर स्टेशन पर समय 11:20 बजे प्लेटफार्म नंबर एक के नया पुल की सीढ़ी के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। जैसे ही वे भागने लगे, उन्हें मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके कपड़ों के नीचे छिपाकर रखी कुल 72 पीस (12.96 लीटर) आफ्टर डार्क शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,800/- है।
पूछताछ में तीनों ने शराब तस्करी करना स्वीकार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के विवरण इस प्रकार हैं:
1. बबलू कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता स्व. अरुण सिंह, ग्राम दानापुर कैंट, थाना शाहपुर, जिला पटना।
2. काजू कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता सत्यानंद राय, ग्राम धोबिया कालापुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना।
3. मंजय कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता सूर्यादेव यादव, ग्राम घनश्यामपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान लगातार जारी रहेगा।
