बक्सर में गंगा से बरामद हाथ-पैर बंधा शव — हत्या की आशंका


बक्सर। जिले के नगर थाना क्षेत्र के कठहवा गंगा घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने गंगा में एक अज्ञात व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव देखा। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव को किसी ने हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिया है, क्योंकि उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए मिले हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एएसपी गौरव पांडे और नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है।
एएसपी गौरव पांडे ने बताया कि एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और वैज्ञानिक जांच के माध्यम से पूरे मामले की सच्चाई पता लगाई जाएगी।
📍 स्थान: कठहवा गंगा घाट, बक्सर
🕒 मामला: अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
📸 स्थिति: मौके पर जुटी भीड़, पुलिस कर रही है गहन जांच
📢 अपील: पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस शव की पहचान कर सके, तो तत्काल नजदीकी थाना को सूचित करें, ताकि मृतक के परिजनों को खबर दी जा सके।
