विश्व हृदय दिवस पर साबित खिदमत अस्पताल में सीपीआर ट्रेनिंग व मुफ्त जांच अभियान


रोटरी क्लब बक्सर ने घोषणा की कि आने वाले पखवारे में जिले के स्कूलों और गाँवों में भी इस तरह की ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी, ताकि आम लोग हृदयाघात जैसी आकस्मिक स्थिति से निपटना सीख सकें।
डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि “हार्ट अटैक के दौरान सीपीआर की जानकारी जीवन रक्षक साबित हो सकती है। हर व्यक्ति को इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए। नियमित व्यायाम और समय पर चिकित्सकीय परामर्श से हृदय रोग के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।”
वहीं, डॉ. मनीष ने बताया कि हर पाँच में से एक मरीज हृदय रोग से पीड़ित है, ऐसे में जागरूकता और समय पर जांच बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में डॉ. दिलशाद आलम, साहिल, रोटरेक्ट राहुल, इम्तियाज, प्रदीप राय, तरन्नुम, सोनम, सुनील, किरण देवी, गणेश यादव, पार्वती देवी, जूली, रमेश सिंह, प्रियंका, सलोनी, सुनिधि, अनीता, शांति, निक्की, नसीमा, सना, सुशीला, पुष्प, सबनम समेत कई लोग मौजूद रहे।
