Blog

बक्सर में 497 पेटी विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई, 70 लाख की शराब जब्त

बक्सर. बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं. लेकिन बक्सर उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल की. वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर नियमित जांच के दौरान एक ट्रक से 497 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई.

कपड़े की कतरन से भरा दिख रहा यह ट्रक असल में शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में घुसने की कोशिश कर रहा था. जांच में पता चला कि ट्रक (नंबर RJ 19 GC 0498) से कुल 4367.600 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. इसमें ब्लू स्टार्क व्हिस्की – 290 पेटी, लंदन प्राइड व्हिस्की – 97 पेटी, रॉयल जनरल व्हिस्की – 100 पेटी और अन्य ब्रांड की 10 पेटियां शामिल थीं.

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह ट्रक अंबाला से चला था और यूपी के रास्ते बिहार में दाखिल हो रहा था. मौके से ट्रक जब्त कर लिया गया है.

इस मामले में पंजाब के तरण तारन जिले के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मनजीत सिंह (45 वर्ष, निवासी सैदपुर) और गुरदेव सिंह (60 वर्ष, निवासी ठठ्ठी खारा) के रूप में हुई है.

बरामद शराब की कीमत बाजार में 70 से 80 लाख रुपये आंकी गई है. उत्पाद विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि इतनी बड़ी खेप आखिर बिहार के किस इलाके में खपाई जानी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!