“बक्सर में दिल दहला देने वाली वारदात: ई-रिक्शा चालक को खेत में बंधा और बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर!”


बक्सर में ई रिक्शा चालक को हाथ पैर बांधकर खेत में फेंका हालत गंभीर
बक्सर . मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हरियां गांव के पास एक ई-रिक्शा चालक हाथ-पैर बंधे और बेहोशी की हालत में खेत मे ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. घायल की पहचान 35 वर्षीय गुडू यादव, यूपी के नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गुडू यादव सोमवार शाम को रोज की तरह ई-रिक्शा लेकर बक्सर शहर में चलाने निकला था. रात करीब आठ बजे उसने घर पर अंतिम बार फोन किया था, जिसके बाद उसका संपर्क टूट गया. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उसे खेत में बेहोशी की हालत में पाया और परिवार को सूचना दी. घटनास्थल से उसका मोबाइल, पैसा और ई-रिक्शा गायब था. उसे बुरी तरह पीटाई होने के चलते उसका जबड़ा टूट गया है और वह बोलने में असमर्थ है. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद, गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. मुफ्फसिल थाना प्रभारी शंभु भगत ने बताया कि पीड़ित अभी बोलने की स्थिति में नहीं है. उसके बयान के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह घटना लूट से जुड़ी है या किसी पुरानी रंजिश का परिणाम है.
