बक्सर में 31 लाख की विदेशी शराब बरामद, हरियाणा का ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार


बक्सर। उत्तर प्रदेश से सटे गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट के पास बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मद्य निषेध विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान विदेशी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा, जिससे कुल 299 कार्टन (2,655 लीटर) शराब बरामद की गई। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 31 लाख 86 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान अजीत सिंह, पिता सूरजभान सिंह, निवासी बरसी तहसील, बवानी खेड़ा थाना, जिला भिवानी (हरियाणा) के रूप में हुई है।
लकड़ी के बुरादे में छिपा रखा था शराब का जखीरा
मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक को पहले स्कैनर से क्लीन चिट मिल गई थी। लेकिन टीम को शक होने पर जब वाहन को दोबारा रोका गया और बारीकी से तलाशी ली गई, तो लकड़ी के बुरादे और बोरियों के नीचे छिपाकर रखी शराब की खेप बरामद हुई।
जांच में पता चला कि ट्रक को शराब की तस्करी के लिए विशेष रूप से मॉडिफाई किया गया था। चारों ओर नीचे से ऊपर तक करीब दो फीट की खोखली जगह बनाकर शराब की पेटियां रखी गई थीं, जो बाहर से सामान्य माल जैसी दिख रही थीं।
व्हाट्सएप कॉल से हो रहा था तस्करी का नेटवर्क संचालित
पूछताछ में चालक ने खुलासा किया कि उसे बक्सर-पटना हाइवे पर कहीं शराब की डिलिवरी करनी थी, जिसके लिए एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल और चैट के जरिए निर्देश मिल रहे थे। बरामद शराब में रॉयल स्टैग और ब्लू इंपीरियल जैसे विदेशी ब्रांड शामिल हैं।
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।
