धारा प्रवाहित तार से किसान की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर


बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक 37 वर्षीय किसान की खेत में काम करते समय धारा प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मराज सिंह के पुत्र योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, योगेंद्र यादव अपने खेत में पशुओं के लिए घास काट रहे थे, तभी खेत के पास लगे एक पोल से जर्जर तार टूट कर नीचे झूल रहा था। घास काटते समय वह उस तार के संपर्क में आ गए, जिससे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि क्षेत्र में कई जगह तार जर्जर अवस्था में लटके हुए हैं, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने मांग की है कि सभी खराब तारों की तुरंत जांच कर उन्हें बदला जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।मुफ्फसिल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
